नरला गांव के पास स्कार्पियो ने ली बाइक सवार बुजुर्ग की जान

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर – बेल्थरारोड सड़क मार्ग पर मंगलवार की शाम 7 बजे नरला गांव के समीप बाइक सवार 62 वर्षीय वृद्ध को स्कार्पियो ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के कड्सर गांव निवासी गिरजाशंकर शर्मा (62 वर्ष) पुत्र स्व0 कलिका शर्मा बेल्थरारोड से अपनी टीवीएस बाइक से घर लौट रहे थे. जब वे नरला गांव के समीप गांव की तरफ सड़क पर मुड़ रहे थे कि सिकन्दरपुर की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में गिरजाशंकर सड़क के किनारे दूर जा गिरे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और उन्हें सीएचसी सीयर ले जाया गया. वहा डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसकी सुचना मिलते ही परिजनो सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने स्कार्पियो को भी कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’