

बलिया। बुधवार की शाम चार बजे के करीब उभावं थाना क्षेत्र के जमुई-बेल्थरारोड राजमार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियों ने एक अधेड़ को रौंद दिया. बताया जाता है कि स्कार्पियो बेल्थरारोड से नगरा की तरफ जा रही थी. इस हादसे में तीरन निवासी सुरेश प्रसाद (48) पुत्र केदार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी क्रम में हल्दी चट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बैरिया की तरफ से आ रही पिकअप की चपेट में आने से हल्दी निवासी बिजली पासवान (60) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
