बाइक से टकरा कर गिरे किशोर पर चढ़ी स्कार्पियो, ठौरे मौत 

आक्रोशित ग्रामीणो ने स्कार्पियो फूंका, पुलिस पहुंची मौके पर

बलिया। बांसडीह रोड थानांतर्गत छाता चट्टी पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद भीड़ ने स्कार्पियो में आग लगा दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत किया. सेमरी गांव निवासी का मकान सड़क के किनारे है. उनका 11 वर्षीय पुत्र घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था, उसी समय सहतवार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह घायल होकर गिर गया. तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो का चक्का उसके सर पर चढ़ गया. बालक की मौके पर मौत हो गयी.

वहीं स्कार्पियो चालक गाड़ी खड़ी कर युवक को देखने आया. तब तक भीड़ इकठ्ठी हो गयी, और गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी. चालक किसी तरह जान बचाकर भागा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुचकर मामले को शांत किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’