बैरिया,बलिया. द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के विज्ञान वर्ग उत्तर मध्यमा प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 20 मार्च से 22 मार्च तक होगी.
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार राय ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के परिसर में 20 मार्च को रसायन विज्ञान, 21 मार्च को भौतिक विज्ञान व 22 मार्च को गृह विज्ञान तथा भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी. उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं से ऑनलाइन प्रवेश पत्र के साथ प्रातः दस बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आगामी सोमवार को उपस्थित होने का आग्रह किया है.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)