रसड़ा(बलिया)। सिलहटा गांव के समीप गुरुवार की सायं 4 बजे के लगभग दो बाइकों की टक्कर में स्कूल के प्रबंधक बुरी तरह जख्मी हो गए. मऊ ले जाते समय रास्ते मे ही प्रबन्धक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया. रामदेव हरदेव इण्टर कालेज के प्रवन्धक लालचंद यादव 58 वर्ष बाइक से स्कूल से अपने घर जा रहे थे. पीछे से बाइक सवार युवक धक्का मार कर भाग गया. आसपास के लोगों ने घायल प्रबंधक की हालत गंभीर होने पर मऊ ले जा रहे थे. घायल लालचंद रास्ते में ही दम तोड़ दिए. प्रबंधक अवधेश सिंह, प्रबंधक गोविन्द नरायण सिंह, मृगेन्द्र बहादुर सिंह, बिट्टू उपाध्याय, पिन्टू सिंह, जे पी सिंह, आदि ने शोक व्यक्त की है.