स्कूल जीप धान के खेत में पलटी, आधा दर्जन छात्राएं घायल

चालक सहित तीन जिला अस्पताल रेफर

बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के हालपुर बालापुर गांव के पास सोमवार को स्कूल जीप के सड़क किनारे पलट जाने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये. घायलों का ईलाज पीएचसी बांसडीह में किया गया. गंभीर रूप से घायल बच्चों व जीप चालक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
नारायनपुर गांव में स्थित श्रेया ज्ञान वाटिका स्कूल की जीप कई गांवो से बच्चों को लेकर नारायनपुर जा रही थी. जीप को लगभग 70 वर्षीय चालक चन्द्रिका राजभर चला रहा था. जीप पर नम्बर नही था. कमांडर जीप जर्जर की हालत में थी. हालपुर व बालापुर गांव के पास जीप अंसतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. बच्चों में चीख, पुकार मच गयी. ग्रामीण सड़क किनारे धान के खेत में पलटे जीप में फंसे व गिरे बच्चों को निकालकर सड़क पर लाये तथा उन्हें दूसरे वाहनों से पीएचसी ले गये. पीएचसी में 15 वर्षीया आंचल, 11 वर्षीया अंजली, 12 वर्षीया शोभा, 10 वर्षीया पूजा चौरसिया, 12 वर्षीया रंजना राजभर गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. रंजना का दाहिना पैर फैक्चर हो गया था. पूजा के बांह में गंभीर चोट लगी थी. दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था. वृद्ध जीप चलक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि कई बार स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से गाड़ी बदलने की बात कही गई थी, बावजूद गाड़ी नही बदली गई.
बच्चो के लिए खटारा स्कूल जीप को एक 70 साल का बृद्ध चला रहा था. मौके पर पंहुचे कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी ने पीएचसी पंहुचकर बच्चो का हाल चाल लिया तथा हल्के रूप में घायल बच्चो को घर भेजवाया. पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया हैं

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’