स्कूल चले हम रैली को विधायक केतकी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसडीह से निकली स्कूल चलो अभियान रैली
“हर घर में दीप जलाओ, अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाओ”  के बच्चों ने लगाये नारे

बांसडीह,बलिया. समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र बांसडीह (जू. ह. स्कूल बांसडीह) के प्रांगण से स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का शुभारंभ बांसडीह के विधायक श्रीमती केतकी सिंह जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली मे जू. हा. स्कूल बांसडीह, प्रा. वि. बांसडीह न.-1, प्रा. वि. बांसडीह न.-2 कम्पोजिट कन्या प्राथमिक विधालय बांसडीह एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बांसडीह के बच्चे शामिल हुए.

रैली में बच्चों द्वारा नारा “ घर घर में यह दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे”, “मम्मी -पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” आदि नारे लगाए गए.

रैली नगर भ्रमण कर जू. हा. स्कूल बांसडीह पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई . विधान सभा बांसडीह की विधायिका श्रीमती केतकी सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत सभा को संबोधित करते कहा गया कि प्राथमिक शिक्षा ही शिक्षा की रीढ़ है, शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार से भरा हुआ हैं . शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है साथ ही साथ शत प्रतिशत नामांकन कराना भी हम सभी का उतरदायित्व है तभी हमारा प्रदेश एवं देश उच्च शिखर पर पहुंच कर विश्व पटल पर अपना तिरंगा लहरा सकता हैं .

सभा में -जितेंद्र सिंह ,घनश्याम चौबे, हरेराम सिंह, संतोष तिवारी, मालती सिंह, एहसानुल हक , ओंकार नाथ सिंह, देवेश सिंह, विवेक सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश, सुनील गुप्ता, सुरेश वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, नंदलाल मौर्य, संजय गुप्ता, गुरुदेव सिंह, अविनाश सिंह, विशाल मिश्रा, मृदुल कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार सिंह, राहुल कुमार, उषा यादव, अनिता श्रीवास्तव, कौशल सिंह, सुधा यादव आदि उपस्थित रहें. अंत में समस्त उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसडीह सुनील कुमार चौबे जी ने कहा कि हम समस्त शिक्षक अपने दायित्यो का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने का संकल्प लें ताकि शासन के उद्देश्यों को पूर्ण किया जा सके. सभा का संचालन शर्मानाथ यादव द्वारा किया गया.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडेय)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’