बीडीओ बोले परिषदीय विद्यालयों में कॉन्वेंट जैसी शिक्षा दिलाएगा बेसिक शिक्षा विभाग

नगरा,बलिया. प्राथमिक विद्यालय बासु का पुरा, उरैनी में शुक्रवार को नगरा के खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत और एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने बच्चो को स्कूल बैग बांटे. कुल 115 नामांकित छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग दिए गए.

छात्रों को बैग देते हुए बीडीओ प्रवीण जीत ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कॉन्वेंट जैसी शिक्षा दिलाए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने ठान ली है. अब सभी लोग अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में जरूर कराएं. उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की.

एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने मौजूद ग्रामीणों एवं अभिभावकों से कहा कि आप सब अपने बच्चों का दाखिला सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कराएं. शिक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि शिक्षण जैसे पुनीत कार्य में कतई कोताही ना बरतें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन किया. एआरपी संजय यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, दयाशंकर, अशोक कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी उपस्थित रहे.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE