जनपद में छात्रसंघ चुनाव की तिथि तय, आचार संहिता का होगा सख्ती से अनुपालन

23 को नामांकन, 1 नवम्बर को होगा चुनाव, अराजक तत्व होंगे पहले से चिन्हित

बलिया। छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के बीच सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद यह तय हुआ कि 23 अक्टूबर को नामांकन व 1 नवम्बर को चुनाव होगा.

जिलाधिकारी ने साफ किया कि छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा. स्पष्ट चेतावनी दी है कि इसको भंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई कार्रवाई होगी. आचार संहिता को कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने को भी कहा.

कालेज प्रशासन को निर्देश जारी किया गया कि चुनाव के दिन मोबाइल और कैमरा जैसी कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज कॉलेज में लेकर नहीं रहेंगे. सभी कॉलेज चुनाव की तैयारियां पूरी रखें. चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में होगा. सभी प्राचार्यों से कहा कि नामांकन व चुनाव सम्बन्धी समय-सारणी पर आपस में भी विचार विमर्श कर फाइनल जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दें.
बैठक में एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने सभी प्राचार्यों से अपने कॉलेज की खुराफाती छात्रों की एक सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि विषम परिस्थिति में कार्रवाई करने में आसानी हो. यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरा कालेज में जगह-जगह लगा हो. अगर खराब हो तो ठीक करा लें. कैमरे की लोकेशन ऐसी हो कि सड़क पर कॉलेज के 100 मीटर दोनों तरफ भी कवर हो जाए.

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जरूरी जगहों पर बैरिकेडिंग कराने पर भी चर्चा हुई. बैठक में एडीएम मनोज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम, एएसपी विजयपाल सिंह, सीओ अवधेश चौधरी, विजयप्रताप यादव, सीओ सिटी अरुण कुमार, सभी महाविद्यालय के प्राचार्य आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’