![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने एसी कालेज में हुए बवाल के मामले में छात्रों पर हुई लाठी चार्ज की घटना को निंदनीय करार दिया. परिषद के सदस्यों ने पुलिस के इस कृत्य का जमकर विरोध किया. कहा कि छात्रनेता विवेक सिंह व सीओ सिटी तथा कोतवाल के बीच मामले को लेकर बहस हो रही थी और कालेज प्रशासन ने जिस तरह लाठी चार्ज करवाया उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
छात्रसंघ अध्यक्ष नंद किशोर यादव व विभाग संयोजक राकेश गुप्ता सोनू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा मुख्य गेट बंद कर दिया जाता है और कॉलेज में पुलिस-पीएसी रखकर छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है. कहा कि कॉलेज प्रशासन के रवैये में सुधार नहीं होता है तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. विरोध प्रकट करने में विवेक सिंह, संदीप पांडेय, चंद्र प्रकाश पांडेय, डिक्की सिंह, मयक, अमन तिवारी, ज्ञान प्रकाश पांडेय, अजय खरवार, छोटू यादव, कनिक मिश्र, सोनू आदि मौजूद थे.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर है तमाशा : प्राचार्य
कॉलेज में जो भी अव्यवस्था फैल रही है, वह सिर्फ छात्रसंघ चुनाव को लेकर है. छात्र व छात्रनेता चुनाव का माहौल तैयार करने के लिए इस तरह गलत-सही आरोप लगाकर आए दिन बवाल खड़ा कर दे रहे हैं. इससे पठन-पाठन भी बाधित हो रहा है. कॉलेज में 20 छात्र प्रवेश लेने वाले हैं तो बाहर पांच-छह सौ छात्र मंडराते रहते हैं. प्रवेश का कार्य पूरी पारर्दिशता के साथ हो रहा है और इसमें नेतागिरी चमकाने के नाम पर छात्र बवाल खड़ा कर रहे हैं. – डॉ.अशोक उपाध्याय, प्राचार्य, सतीश चंद्र कालेज, बलिया