सुखपुरा (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र सुल्तानपुर के संचालक प्रवीण कुमार सिंह पर ग्राहक के पैसे का गोलमाल किए जाने पर शाखा प्रबन्धक सुनील कुमार उपाध्याय ने सुखपुरा पुलिस को तहरीर दिया था. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
पुलिस को दिए गए तहरीर मे सुनील कुमार उपाध्याय ने लिखा है कि 2011 में उक्त सीएसपी सुखपुरा निवासी प्रवीण कुमार सिंह को आवन्टित हुई थी. इधर, कुछ दिनों से सीएसपी की शिकायतें आनी शुरू हो गई थी. शिकायत करने वालों में जुबेर अंसारी, दुर्गावती, गुड़िया, लचीया, कुरैशा खातुन, हैदर अली, कमरुन, जमीरुद्दीन,पप्पू, चैना देवी, विनोद, जगदम्बा, वालिया खातुन आदि शामिल हैं. इन लोगों का आरोप है कि कूटरचित कागजात तैयार कर खाते से पैसा निकाला गया, इसी तरह धन जमा करने में जो पैसे दिए गए, उसे संम्बन्धित खाते मे जमा न करके आर्थिक क्षति पहुचाई गई है. ग्राहकों के आरोपों की जाच प्रबंधक वित्तीय समावेशन पवन कुमार मिश्र व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी सुरेश पाण्डेय ने की. जांच में आरोप सही पाए गए. इस सबको देखते हुए पब्लिक का धन हड़पने व बैंक का धन दुरुपयोग किए जाने के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने की शिकायत की गई थी. पुलिस ने तहरीर के अनुसार धारा 420, 419, 467, 468, 471, 406, 409 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें – दस दिन से बंद एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के खिलाफ ग्राहक सड़क पर उतरे