

बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में देश बचाओ देश बनाओ रैली के तहत बांसडीह से हजारों की संख्या में बांसडीह विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से बलिया कलेक्ट्रेट पहुंचे. रैली का नेतृत्व खुद बांसडीह के विधायक व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी किये.
बांसडीह स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज अगस्त क्रांति दिवस दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित है. प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है. ऐसी सरकार का जो जनता के हित मे कार्य न करे तो हम सपा कार्यकर्ताओं के दम पर विरोध प्रदर्शन समय समय पर करते रहेंगे.

जुलूस मे सपा बासडीह विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, रविन्द्र सिंह, रजनीश पांडेय, नन्द लाल यादव, सज्जाद अनवर, संजय पांडे, छात्र नेता अतुल कुमार पांडेय, लालजी सिंह, उपेंद्र सिंह, विजय कुमार गुल्लर, संतोष सिंह, कौशल पांडेय, पण्डित सुरेन्द्र तिवारी, यदुनाथ सिंह आदि रहे.