


कांग्रेस प्रत्याशी जवाहरलाल दिवाकर का टिकट कटा
अब कांग्रेस के खाते में तीन सीट ही बची
इलाहाबाद। सोरांव विधानसभा क्षेत्र से सत्यवीर मुन्ना को फिर से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. सत्यवीर वर्तमान में भी इस क्षेत्र से सपा विधायक हैं.

सपा-कांग्रेस गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. कांग्रेस ने जवाहरलाल दिवाकर को यहां से मैदान में उतारा था. तभी से क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई थी कि सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर आखिरकार कांग्रेस के खाते में यह सीट क्यों दी गई, जबकि जवाहरलाल दिवाकर का सोरांव विधानसभा क्षेत्र से दूर-दूर तक कोई सम्बंध नहीं है. वह प्रतापपुर से विधायक हैं और वह भी बसपा से.
दल बदलकर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. मुन्ना सपा से सिटिंग एमएलए ही नहीं थे, बल्कि सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शैलेन्द्र यादव के छोटे भाई हैं. शैलेन्द्र की सपा में पकड़ भी है. खैर शुक्रवार शाम को सपा ने मुन्ना को फिर से प्रत्याशी बना दिया है. अब इलाहाबाद की 12 सीटों में से 3 सीटें ही कांग्रेस के पास रह गई है. शहर उत्तरी से अनुग्रह नारायण सिंह, बारा से सुरेश वर्मा और कोरांव से रामकृपाल कोल.