रेवती (बलिया)। नगर निकाय चुनाव का परिसीमन जारी होने के पश्चात सहतवार नगर पंचायत का अध्यक्ष पद का सीट महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में सहतवार के स्व. बद्री सिंह परिवार से अपने प्रत्याशी के रूप में सरिता सिंह को मैदान में उतारा है. इस परिवार में पूर्व में स्वर्गीय बद्री सिंह यहां के चेयरमैन रह चुके हैं. सरिता सिंह निवर्तमान चेयरमैन स्वर्ण प्रभा सिंह की पुत्रवधू तथा बांसडीह विधान सभा के नेता नीरज सिंह “गुड्डू” की पत्नी हैं. सरिता सिंह ने सहतवार नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सशक्त दावेदारी पेश किया है. नीरज सिंह “गुड्डू” ने बताया कि निवर्तमान चेयरमैन तथा मेरी माता स्वर्ण प्रभा सिंह द्वारा यह फैसला लिया गया कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. अपनों की राय के बाद यह फैसला लिया गया कि सरिता सिंह को उम्मीदवार बनाया जाए.