सरे बाजार से बाइक चोरी, रानीगंज में सक्रिय हो रहे उचक्के

​बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत  रानीगंज बाजार स्थित सहारा बैंक के सामने से भरी दोपहरी में बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित द्वारा इस सन्दर्भ में बैरिया थाने मे तहरीर दे दी गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार सहारा इण्डिया मे कार्यरत चकगिरधर तिवारी के मिल्की निवासी भूपेन्द्र कुमार तिवारी अपनी बाइक हमेशा की तरह नीचे खड़ी करके आफिस मे काम निपटाने गये थे. कुछ देर बाद अपना किम पूरा कर वापस लौटे तो उनकी बाइक नम्बर  यूपी 60 पी 8540 गायब थी. मामले की तहरीर बैरिया थाना में दे दिया है. रानी गंज बाजार में  इस तरह की बढ़ रही घटनाओं से लोग चिन्तित हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’