बलिया। चन्द्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल पर सरस्वती पूजन समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी पूजन समारोह के संयोजक थे.
समारोह में सविधि पूर्व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने पूजन-अर्चन किया.विद्यालय के प्रबन्धक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी के लक्षण ‘‘काग चेष्टा बको ध्यानंः श्वान निद्रा’’ तथैव च अल्पहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंचलक्षणम आज भी प्रासंगिक है.श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को बड़ों का अभिवादन, विनम्र व्यवहार, नित्य वृद्धों की सेवा के आचरण को आत्मसात करना चाहिए.
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि माघ मास की पंचमी तिथि को बसन्त पंचमी के रूप् में मनाया जाता है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती कि पूजा होती है. इसलिए व्यक्ति विशेषकर विद्यार्थी को मन से आज के दिन पूजा करनी चाहिए. समारोह में मुख्य रूप सें आम्बिका त्रिपाठी, अशोका राय, सोनी चौबे, नीलू श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर, मनीष उपाध्याय, धर्मवीर राय, अर्चना, ज्योति मिश्रा, साकेत त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, भार्गव त्रिपाठी, शिवांगि त्रिपाठी, भूमि त्रिपाठी, अतुल कुमार पाण्डेय आदि भी उपस्थित रहे.