सर्वजीत सिंह के पुण्यतिथि पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दुबहड़(बलिया)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती अखार ढाले पर जनपद के प्रमुख समाजसेवी सर्वजीत सिंह के सातवी पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 900 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें उचित दवाओं का वितरण किया गया. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पीके सिंह गहलोत एवं डॉ जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.

इस मौके पर जनपद के जाने-माने दर्जनों चिकित्सा एवं क्षेत्र की गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्व सर्वजीत सिंह को महान सामाजिक विचारक बताते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व का जमकर बखान किया. पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सर्वजीत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. जिन्होंने अपने जीवन काल में फर्श से अर्श तक पहुंचकर अपनी मेहनत और लगन का मिशाल प्रस्तुत किया. समाजसेवी उदयनारायण सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सर्वजीत सिंह हम लोगों के बड़े भाई होने के साथ-साथ पूरे इलाके के अभिभावक की तरह थे. जिनके मार्गदर्शन से आज सैकड़ों लोगों की जिंदगी सवरी हैं. लोग खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने स्वर्गीय सर्वजीत सिंह को एक कुशल नागरिक बताते हुये कहा कि वह एक धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे जो हमेशा दीन दुखियों की मदद भी किया करते थे.

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ आरबी गुप्ता, डॉ अमिता सिंह, डॉ गोपाल स्वरूप पाठक, डॉ एम सिंह, डॉ बीके गुप्ता, डॉ विनोद सिंह, डॉ पीके शुक्ला, डॉ मनोज गुप्ता, कपिलदेव, विजय सिंह, तेज नारायण सिंह, उदय नारायण सिंह, इंद्रजीत सिंह, राम कुमार सिंह, राजनारायण सिंह, विक्रमादित्य सिंह, कैलाश गिरी, किशन प्रताप सिंह, अजय सिंह, झलन यादव, डॉ राजीव कुमार सहित काफक लोग उपस्थित थे. संचालन संतोष तिवारी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’