

सिकन्दरपुर (बलिया)। ओम शंकर जी संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2016- 2017 के लिए शास्त्री प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है. यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य केएनके यादव ने इच्छुक छात्र छात्राओं को निर्धारित समय तक प्रवेश लेने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें –
बलिया में सभी नदियों का जलस्तर घटाव की ओर, समेटने लगे हैं पीड़ित एनएच 31 से डेरा डंडा – बलिया LIVE https://t.co/EMNqEK4kjr
— बलिया LIVE (@ballialive_) September 1, 2016