बलिया। उप्र ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को कम्पनी बाग में आयोजित की गयी, जिसमें सभी ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्री सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ददन भारती ने कहा कि मंगलवार को 3 अक्टूबर को समय 10 बजे दिन में विकास भवन परिसर मे सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित होकर अपने हक व अधिकार के लिये आवाज बुलन्द करेंगे तथा अपने 10 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें – सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन से निकाला पैदल मार्च
इस मौके पर सभी सफाई कर्मचारी को उपस्थित रहना अनिवार्य है. जिलामंत्री रंजय कुमार यादव ने कहा कि कर्मचारियों की लड़ाई में हमारा संगठन कभी पीछे नहीं हटेगा. आप सभी कार्यक्रम के दिन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावें. बैठक में अभय सिंह, हरेन्द्र चौहान, विजयशंकर यादव, नन्दलाल भारती, दीपक कुमार, शेषनाथ पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – सफाई कर्मचारियों की मानी गई तीन मांगे