सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

बलिया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.

संघ के जिला अध्यक्ष ददन भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री को बार बार ज्ञापन भेजा जाता है, परंतु इस संबंध में कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया. इससे सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. जिला मंत्री रंजय कुमार यादव ने कहा कि तथाकथित संगठन हमारे साथियों को गुमराह का अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर अंसारी ने कहा की संगठन हमेशा कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा. धरना प्रदर्शन में अजय कुमार यादव, राम प्रकाश श्रीवास्तव, चौधरी आनंद, राजकुमार, नंदलाल भारती, रामबाबू रावत, विजय शंकर यादव, बिहारीलाल राम, हैदर अली, लाल बहादुर यादव, जयशंकर प्रसाद, दीपक कुमार, किन्नू वर्मा, राजकुमार, अवधेश वर्मा, राजेश कुमार रावत, नवीन कुमार यादव, सुजीत कुमार, विजेंद्र सिंह, उमाशंकर रावत, प्रताप नारायण उपाध्याय ने भी भाग लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’