रसड़ा(बलिया)। ब्लाॅक क्षेत्र के अंत्योदय मिशन योजना में चयनित ग्राम पंचायत शाहमुहम्मदपुर में ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण, आवास, शौचालय, नाली, राजकीय सहायता प्राप्त स्वयं सहायता समूहों व पीआईपी योजना आदि विकास के कई विंदुओं पर चर्चा की गयी. तत्पश्चात प्राप्त सुक्षाव व आवेदनों के सापेक्ष प्रस्ताव भी पारित किया गया.
बैठक के पश्चात अभियान चलाकर सड़कों की सफाई व वृक्षारोपण कर लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण केे प्रति जागरूक किया गया. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय व महर्षि गालूदास बाबा इंटर कालेज के प्रांगण में पहुंचकर ग्राम पंचायत अधिकारी वरूण सहाय व प्रधान प्रतिनिधि रामदुलार उर्फ गुड्डू तिवारी द्वारा स्वच्छता के प्रति बच्चों को शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर अपने सम्बोधन में सचिव वरुण सहाय ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का महान धर्म है. इस महान धर्म का पालन करके हम आप सभी गांव, समाज और देश का भला कर सकते है. क्योंकि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ्य भारत का निर्माण किया जा सकता है. प्रधान प्रतिनिधि तिवारी ने लोगों से भारत सरकार के स्वच्छता मिशन को पूरा करने, वृक्षारोपण करने आदि कार्यक्रमों में अपना पूरा सहयोग करने तथा सीधे तौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में लोगों को बेहिचक आगे आने का आह्वान किया. इस अवसर पर एडीओ आईएसबी अशोक तिवारी, अरविंद यादव, प्रबंधक जनार्दन यादव, कैलाश चौधरी, मनोज कुमार, लल्लन, नंदलाल, अनिल सिंह, बृजनाथ सिंह, दिनेश खरवार, विद्यावती, प्रेमा, जनार्दन सिंह प्रधानाध्यापक आदि रहे.