सानिया, नन्दिनी, तन्नु, ऋषिता, विजय, अभिषेक ने जमकर बटोरीं तालियां

रेवती (बलिया)। सोमवार को कुआं पीपर स्थित जेएस मेमोरियल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव देवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सानिया, नन्दिनी, तन्नु, ऋषिता, विजय, अभिषेक आदि ने “स्वागतम है आपका, आगमन है आपका” द्वारा किया. सरस्वती वन्दना “उँ  जै सरस्वती माता” माधवी, सौम्या, पूर्णिमा आदि ने प्रस्तुत किया. “बम-बम भोले” पर नर्सरी के नन्हे-मुन्नों ने डांस प्रस्तुत कर सबकी तालियां बटोरी.

नन्दिनी, तन्नू आदि ने “ढोल बाजे” पर डांस के साथ सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. मुस्कान व सानिया “पिंगा द पोरी “, यूकेजी के बच्चे “रघुपति राघव” पर तालियां बटोरी. “मधुबन मे भले कान्हा” पर प्रियंका, माधवी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कक्षा 5, 6, 7, 8 के बच्चे एवं कक्षा 4 की छात्राओं ने “मां तुझे सलाम” पर वाहवाही लूटी. अंत में सभी ने होली डांस पर सभी को झुमाया. विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह मुन्ना रहे. प्रचार्या पूनम सिंह ने आभार जताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’