छठ पूजा पर सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने रेत उकेरीं कलाकृतियां

सिकन्दरपुर, बलिया. सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर वैसे तो प्रायः गांवों से लेकर कस्बो व शहरों तक छठ घाटों के साफ सफाई एवं सजावट की गई है लेकिन कुछ जगह छठ घाटों पर आकर्षक सजावट के साथ कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र हैं। इस क्रम में जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर बाजार में छठ घाट पर आकर्षक सजावट के साथ साथ बालू (रेत) पर जिले के ही उदयमान सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह ने छठ पर्व से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों के साथ ही भगवान भास्कर की आकर्षक कृति को उकेरा है।


सूर्य के साथ अंधकार को दूर करने वाली ज्योति, दीपक एवं छठ व्रती महिलाओं के द्वारा महापर्व छठ पूजन को भी रेत पर बखूबी प्रदर्शित किया है। रूपेश सिंह द्वारा रेत पर उकेरी गई विभिन्न कलाकृतियां छठ घाट के शोभा में चार चांद लगा रही हैं। छठ पूजन समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश सिंह बबलू ने बताया कि पिछले कोरोना काल के इतर इस बार इस घाट पर व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। चूंकि इस घाट पर काफी भीड़ भी होती है, इसलिए सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।


(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’