सास-बहू वाले एक और भोजपुरी फैमिली ड्रामे में संचिता बनर्जी का दमदार रोल
भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी की आने वाली फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी इस ट्रेलर में सास-बहू के इर्द गिर्द घूमता फैमिली ड्रामा लग रहा है, लेकिन संचिता बनर्जी का रोल उनकी पिछली फिल्म ‘विवाह’ से काफी हट कर लग रहा है.
वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन कृत मैड्ज मूवी प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म को डायरेक्ट किया है अजय कुमार झा ने और प्रोड्यूसर है प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह.
फिल्म के ट्रेलर में संचिता बनर्जी जहां बहू के किरदार में नजर आ रही हैं, वहीं सास की भूमिका में किरण यादव हैं. फिल्म कब रिलीज होगी, ऐसी कोई घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन ऐसा जल्द होगा ये संभावना जतायी गयी है.
फिल्म के ट्रेलर में कुछ गीत भी सुनाई दे रहे हैं, जिनमें ‘ अपनी सासू जी के जारी जस कोरोना के बीमारी’, ‘तोहार नैना भइल बा रंगबाज… करेला रंगदारी हो!’ और ‘सासू जी की आरती जो कोई बहू गावै’ खास तौर पर ध्यान खींचते हैं.
और एक जबरदस्त डायलॉग भी सुनायी देता है, “सास बनल एतना आसान ना होला… पतोहन के नाक में नकेल डाले के होला… नकेल.”