

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
बैरिया. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री (बीए) प्रथम समेस्टर आचार्य(एम ए) द्बितीय एवम् चतुर्थ समेस्टर की परीक्षा 25 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ होकर 7 अक्टूबर 2023 तक चलेगी जिसका प्रवेशपत्र बितरण 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे किया जायेगा.
उक्त जानकारी देते हुए द्बाबा संस्कृत प्रचार समिति महाबिद्यालय बैरिया बलिया के प्राचार्य डाक्टर अरबिन्द राय ने सम्बन्धित छात्र/छात्राये बिद्यालय मे समयानुसार ने उपस्थित होकर प्रवेश प्रत्र प्राप्त कर परीक्षा मे समम्लित हो.

-
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट