

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री (बीए) तृतीय वर्ष का परीक्षा फल हुआ प्रकाशित
बैरिया. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री (बीए) तृतीय वर्ष का परीक्षा फल प्रकाशित हो गया है.

उक्त जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डा अरविंद राय ने बताया कि नेट से परीक्षा फल डाऊन लोड कर अगली कक्षा आचार्य (एम ए) मे प्रवेश करा ले.