बांसडीह (बलिया)। बांसडीह क्षेत्र के सुल्तानपुर के पिटल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा संचालित कोचिंग में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाब हुए बच्चों को कोचिंग प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह रहे. अपने संबोधन में सुनील सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य है. इन्ही के कन्धों पर भारत का भविष्य टिका है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में इन बच्चों ने अपने विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. प्रतियोगी परीक्षाओं में आये हुए छात्रों में आदर्श पांडेय विद्या ज्ञान परीक्षा में, अंकित सिंह, राहुल चौहान को विद्यालय परिवार के तरफ से स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर समानित किया गया. सम्मान समारोह में मुश्ताक अहमद, भासपा के मनियर के ब्लॉक प्रभारी अंजनी सिंह, अवध सिंह, गोपाल चौहान, दुर्गेश सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव आदि रहे. कार्यक्रम का संचालन व आये हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबंधक राकेश पांडेय ने किया.