सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है – हरेंद्र सिंह

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

23 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी सपाइयों की बैठक को संबोधित करेंगे. कार्यकर्त्ताओं की इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र की बुथ कमेटियों के प्रभारी, जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और कार्यकर्ताओं के अलावा वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी हरेन्द्र सिंह ने दी. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष हरेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी ब्लॉक इकाई बांसडीह की एक बैठक को कैम्प कार्यालय पर बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे.

सोमवार को हरेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं, चोरी, छिनैती, बलात्कार इस सरकार में आम बात हो गई है. इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी लोगों को 2022 के चुनाव के लिए जुट जाने की जरूरत है. भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हमे किसी भी कीमत पर अगली बार सपा की सरकार बनानी है.

ब्लाक कर्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से विहारी पांडेय, रवीन्द्र सिंह, उमेश मिश्र, रंजीत चौधरी, हरिमोहन सिंह, चन्द्रशेखर यादव, छितेश्वर सिंह, राणा योगेंद्र सिह उर्फ माण्डलु, राणा यादव, कन्हैया प्रधान, अरविंद राजभर, ओमप्रकाश राजभर, आशीष सिंह, विनय कुमार गोड़, नन्दलाल यादव, लालसाहब सिंह, अजीत सिंह, लव सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’