

सिकंदरपुर, बलिया. विधानसभा क्षेत्र के मरवटिया गांव में समाजवादी पार्टी ने जन चौपाल का आयोजन किया गया.
चौपाल में दिनेश राम, हरिहर राम, धर्मेन्द्र राम, सुनील राम, विनय राम, दिनेश राम, विपिन राम, शिव कुमार राम, मनजीत भारती, बैजनाथ प्रसाद, दीनानाथ राम, छोटे लाल मिश्रा और चंद्रमणि मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा और बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि महंगाई की मार से देश और प्रदेश की जनता परेशान है. जबकि प्रदेश और देश की सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर महंगाई घटाने की दवा कर रहे रही है. जो समझ से परे है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका है. इसके बाद भी भाजपा सरकार रामराज्य होने का दावा कर रही है. जो हास्यास्पद है. प्रदेश में सिर्फ एकमात्र आशा की किरण अखिलेश यादव की तरफ लोग टकटकी लगाकर. इन बुराइयों से निजात पाने का इंतजार कर रहे हैं. आज और समाज के लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
बैठक को रामजी यादव, वीर बहादुर वर्मा, अनंत मिश्रा, देव नारायण यादव, हृदय यादव,भीष्म यादव आदि लोगों ने संबोधित किया. जन चौपाल की अध्यक्षता चंद्रबली राम (अध्यापक) व संचालन कमलेश यादव ने किया.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)