बलिया. समाजवादी पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने मंगलवार को कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा सरकार का पतन सन्निकट है। उन्होंने पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत पर जनपदवासियों को बधाई दी।
कान्हजी ने कहा कि सत्ताधारी लोग पंचायत चुनाव की तैयारी कई माह पहले से कर रहे थे। इस चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे भाजपा के नेता व संगठन से जुड़े लोग कर रहे थे लेकिन जवाब जनता ने बैलेट से दिया है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जनता को उनके हाल पर छोड़ देना और ठोको नीति पर चलना सत्ता में बैठे लोगों को अभी आगे और भारी पड़ने वाला है।
कान्हजी ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए विकास कार्यों में जुट जाने की अपील की है।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)