शराब की दुकान पर मारपीट में सेल्समैन घायल

news update ballia live headlines

हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्दी -सहतवार मार्ग पर स्थित देशी शराब के सेल्समैन व अंग्रेजी शराब के सेल्समैन को तीन लोगो ने शराब पर अधिक पैसा लेने को लेकर गुरुवार की रात 09 बजे मारपीट कर घायल कर भागने में सफल रहे. घायल सेल्समैन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही घायल सेल्समैन की तहरीर पर हल्दी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हल्दी पुलिस पिकेट से 500 मीटर दूर हल्दी सोनवानी मार्ग पर अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान है. गुरुवार की रात 09 बजे रुद्रपुर निवासी धीरज साह व बेलहरी निवासी अनीश सिंह अपने एक दोस्त के साथ शराब के नशे में शराब खरीदने दुकान पर पहुंचा. देशी शराब की शीशी के मूल्य को लेकर तीनों युवक सेल्समैन से उलझ गए. विवाद इतना गहरा गया कि तीनों युवकों ने सेल्समैन अमित कुमार ठाकुर पुत्र स्व० हीरालाल ठाकुर ग्राम पोस्ट घनश्यामपुर थाना कोतवाली बलिया पर हमला कर दिया. जिसको देख अंग्रेजी शराब के सेल्समैन धनजी पुत्र शिवजी बीच-बचाव कराने पहुंचे. तो तीनों ने मिल कर दोनों सेल्समैन पर हमला कर दिया जिसमें सेल्समैन धनजी के सिर में काफी चोट लग गयी. वहां आये ग्राहकों ने किसी तरह से बीच बचाव कराया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने धीरज साह को पकड़ लिया लेकिन दो आरोपी भागने में सफल रहे.

शुक्रवार को सेल्समैन अमित ठाकुर की तहरीर ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 504,506 व 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को मेडिकल कराकर न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि सेल्समैन की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपी में धीरज साह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. अन्य की तलाश की जा रही है.
(हल्दी सी संवाददाता आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’