अकीदत के साथ अता की गई अलविदा जुमा की नमाज

बिल्थरारोड(बलिया)। नगर के जामा मस्जिद से मौलाना कारी महमूद ने अलविदा की नमाज के बाद अल्लाह से हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख व ईसाई की आपसी मिल्लत व एकता के साथ क्षेत्र में अमनचैन कायम रहने के लिए दुआ मांगी. अपने परिवार, दोस्तों के लिए दिनों दिन तरक्की में इजाफा के लिए भी मिन्नते की. जामा मस्जिद सहित क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को दूसरी बार अलविदा की नमाज अदा की. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी के साथ पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा. पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गयी.
इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक गोरख पासवान अपने समर्थको संग जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर सभी नमाजी बन्धुओं से गले मिलकर आपसी मिल्लत का इजहार किया. उनके साथ रुद्रप्रताप यादव, रवि जायसवाल, राजू सिंह, अंगद यादव, पतिराम यादव, रामलखन पासवान, रामसरन चौहान, भोलू भाई आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’