साईं बाबा की पालकी व कलश यात्रा से होगा यज्ञ का शुभारंभ

बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार से पूरब कोटवा गांव के पास सन्त सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर के पास स्थित पूर्वांचल के भव्य साईं बाबा मन्दिर पर वार्षिक यज्ञ की तैयारी शुरू हो गयी है.

मन्दिर की आधारशिला रखने वाले कोटवा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान विनोद सिंह ने शनिवार को साईं बाबा मन्दिर पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों की तैयारी बैठक की. जिसमें  उपस्थित जनों द्वारा वार्षिक यज्ञ आयोजन सम्बन्धित अपने अपने विचार रखे गए. सर्व सहमति से तय हुआ कि वार्षिक यज्ञारम्भ दिनांक 4 अप्रैल दिन मंगलवार को कलश यात्रा, साईं  बाबा की पालकी का आयोजन होगा. कलश यात्रा व पालकी मन्दिर से निकल कर नगर परिक्रमा करते हुए रानीगंज बाजार  के प्राचीन फुलेश्वर नाथ मन्दिर तक जाकर वहां  से पुनः मन्दिर वापस आएगा. पुनः 5 अप्रैल बुधवार को परम्परागत ढंग से साईं बाबा का पूजन, अभिषेक व भव्य आरती होगा. इसी क्रम मे 6 अप्रैल गुरुवार को यज्ञ समापन व विशाल  भण्डारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया. तैयारी बैठक मे पूर्व प्रधान विनोद सिंह, जितेन्द्र सिंह, श्रीकान्त सोनी, जितेन्द्र सर्राफ, मिथिलेश चौबे, धर्मेन्द्र वर्मा, इन्द्र भूषण सिंह, रामजी सिंह, बबलू तिवारी, मुन्ना तिवारी, जयप्रकाश भारती, लक्ष्मण सिंह, राकेश सिंह, शकील खान, विनय सिंह  व पुजारी अमरनाथ पाठक आदि उपस्थित  रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’