सहतवार/बांसडीह (बलिया)। रविवार की रात दो अलग अलग जगहों पर आग लग गई. एक घटना में छत पर मवेशियों के खाने के लिए रखा 80 बोझ पुआल जल गया. वहीं दूसरी घटना में बिजली की शॉर्टसर्किट से गुमटी मे लगी आग से ग्राहको का इस्तरी करने के लिए रखा हजारो रुपये का कपड़ा जल कर राख हो गया.
रविवार की रात 9-30 बजे के क़रीब रजौली निवासी लक्ष्मण कुंवर पुत्र मुसाफिर कुंवर के छत पर पशुओं के खाने के लिए रखी सैकड़ों बोझ पुआल में आग लग गई. उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी घर के किसी सदस्य का ध्यान छत पर आग से उठ रही लपट के तेज प्रकाश पर गया. उठकर देखा तो छत पर पुआल में आग लगी थी. आनन फानन मे आस पास के लोग दौड़कर आग बुझाने लगे. इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर फ़ोन कर दिया. पुलिस भी तत्काल मौक़े पर पहुंच गई, लेकिन तब तक लगभग 80 बोझ पुआल जल कर राख हो गया था.
सहतवार थाने के पास ग्राहकों के कपड़ों की इस्तरी करने के लिए रखी बलेऊर निवासी परशुराम कनौजिया पुत्र स्व. बिजली कनौजिया की गुमटी से 10 -30 बजे के क़रीब चिन्गारियां निकलने लगी. किसी ने देखा तो शोर मचाया. जब तक लोग पहुंच कर आग पर क़ाबू पाते, तब तक विकराल रूप धारण कर ली. पूरी गुमटी को चपेट मे ले लिया. इस हादसे में उसमें रखा ग्राहकों का कपड़ा, एटीएम कार्ड तथा अन्य काग़ज़ात जल कर राख हो गए.