बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
सहतवार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात लगभग 11:30 बजे ग्राम सभा महाधनपुर नई बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात परिवार के 20 रिहायशी झोपड़ियां और उसमें रखे गृहस्थी के सामान जल कर राख हो गए. सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव ने अग्नि पीड़ितों को हर तरह संभव मदद की भरोसा दिलाया.
.
बताया जा रहा है कि ग्राम सभा महाधनपुर के यादव नई बस्ती में बृहस्पतिवार की देर शाम हरेराम यादव का पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था. अचानक उनके झोपड़ी से लपटें उठने लगीं. इस हादसे में हरेराम यादव की तीन झोपड़ियां एवं पड़ोस स्थित सत्येंद्र यादव की दो झोपड़ियां और भैंस की बिक्री के रखे डेढ़ लाख रुपये एवं गृहस्थी के सारे सामान जल कर राख हो गए.
इसी क्रम में राजेश यादव की दो झोपड़ियां, संजय यादव, निर्मल यादव और राजाराम यादव की तीन तीन झोपड़ियां, विजय यादव की चार झोपड़ियां और उसमें रखे गृहस्थी के सारे सामान नगदी सहित जल कर राख हो गए.
इस अगलगी पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया, तब तक पूरा सामान जल कर राख हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव ने अग्नि पीड़ितों को तिरपाल, खाद्य सामग्री देने का भरोसा दिया. आज पूरा परिवार आसमां के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है.