महर्षि भृगु मंदिर परिसर में कांवरियों का हुआ स्वागत

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सावन माह के दूसरे सोमवार को महर्षि भृगु मंदिर परिसर में बाबा धाम जाने वाले कांवरियों का स्वागत छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक उर्फ रानू ने मिष्ठान एवं पेयजल वितरित कर के किया.

इसे भी पढ़ें – सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

छात्रों के आयोजन को मुक्त कंठ से सराहा

इस सेवा शिविर का उद्घाटन नगर विकास खंड के समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया. विगत कई वर्षों से ओमप्रकाश गुप्ता देवघर जाते रहे हैं. उन्होंने छात्रों द्वारा किए जाने वाले सेवा की सराहना की.

इसे भी पढ़ें – सोमवार और शिवरात्रि के संयोग पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

समाज के लिए संघर्ष से भी मिलता है भगवान का आशीर्वाद

छात्र नेता रानू पाठक ने बताया कि समाज में निरंतर संघर्षरत रहने से भगवान का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस मौके पर बृजभान चौहान, नीरज गुप्ता, भानु प्रकाश, रुपेश चौबे, लक्ष्मी पंडित, ज्ञानप्रकाश, चंद्रजीत यादव, अतुल, राहुल, छोटू सिंह, पंकज पांडेय, प्रिंस पांडेय, हिमांशु बरनवाल, मंगलदेव चौबे, प्रशांत, प्रिंस, शुभम सिंह, संतोष वर्मा, अविनाश वर्मा, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – वर बउरहवा के निहोरा करे चलल कांवरियन के जत्था

 

बलिय LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’