–पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया
बलिया. समाजवादी पार्टी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता के आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया. श्री चौधरी ने प्रेस को जारी शोक संदेश में कहा है कि ईश्वर गत आत्मा को शांति प्रदान करें.
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने भी श्रीमती साधना गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी बलिया ईश्वर से प्रार्थना करती है कि ईश्वर आत्मा को सद्गति प्रदान करें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)