सादात-जखनिया स्टेशनों के बीच ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड के सादात-जखनिया स्टेशनों के मध्य गेट संख्या 19 पर 12 फरवरी, 2017 को 09.30 बजे से 15.30 बजे तक  एवं गेट संख्या 20 पर 19 फरवरी, 2017 को 09.30 बजे से 15.30 बजे तक सब-वे निर्माण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लाक दिए जाने के कारण कुछ गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर चलाया जायेगा.

आंशिक निरस्तीकरण

  • 11 एवं 18 फरवरी, 2017 को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ जं. पर टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • 12 एवं 19 फरवरी, 2017 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ जं. स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

रिशिड्यूलिंग

  • 12 एवं 19 फरवरी, 2017 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी से अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से प्रस्थान करेगी.

नियंत्रण

  • 12 एवं 19 फरवरी, 2017 को15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस को 40 मिनट  नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
  • 19 फरवरी, 2017 को 14005 सीतामढ़ी – आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस को लगभग 150 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’