इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता में सोलह गोल्ड मेडल पाकर सेक्रेड हार्ट स्कूल पहले और 12 गोल्ड मेडल पाकर सनबीम स्कूल अगरसंडा दूसरे स्थान पर रहा

बलिया। ट्रेडिशनल सोतोकाई कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जनपद बलिया के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में किया गया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश मिश्रा अपर न्यायाधीश बलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आये सनबीम स्कूल अगरसंडा, सेक्रेड हार्ट स्कूल, राजश्री पब्लिक स्कूल नगवा, द होराइजन स्कूल गड़वार, द ग्रेट आर्यन स्कूल, ज्ञानपिठिका स्कूल, लॉन वुल्फ कराटे एकेडमी, प्रेसस स्कूल, बलिया कराटे एकेडमी के बालक बालिकाओं तथा अन्य जनपदों में कानपुर, सोनभद्र तथा वाराणसी से कुल दो सौ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश ने प्रतिभागियों को मेडल तथा रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा सभी (200) प्रतिभागियों को टी-शर्ट का वितरण किया।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि बॉसडीह विधान सभा की विधायक केतकी सिंह जी रही। प्रथम विजेता सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली ने 16 गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर रहे सनबीम स्कूल अगरसन्दा बलिया रहा तृतीय स्थान राजश्री पब्लिक नगवां बलिया रहे। सभी विजेता टीम व कोच को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए अपने सम्बोधन में सभी बालक बालिकाओं को कहा की कराटे जैसे खेल को हमारे जनपद के बालक बालिकायें खेल कर अपने आपको सशक्त बना रहे हैं, ये हमारे बलिया जनपद के लिए गौरव की बात है की लड़कियां पढ़ाई के साथ साथ कराटे खेल रही हैं। मुझे बेटियों पर नाज है कराटे जैसे खेल को सिख रही है और अपने आप को मजबूत भी बना रहे। इस प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर भी कराया गया था जो लड़कियों में बेस्ट फाइटर श्रीया गुप्ता राज श्री स्कूल नगवा तथा लड़कों में हनी सोनी सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया को 2100 सौ 2100 सौ का पुरस्कार दिया गया गया।

 

आयोजन सचिव अंजलि सिंह ,अध्यक्ष धर्मेंद्र जी रहे तथा निर्णायक भूमिका निभाई जयपाल सोनकर, कमल यादव, सुमित पाठक, प्रीतम वर्मा, अजय कुमार, सेंसई पूनम विकास सोनकर राजेश यादव।

 

इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी बलिया से शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, जितेन्द्र सिंह, कुमार अभिषेक एवं नंदिनी सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन SSKFI फ़ेडरेशन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव एल बी रावत ने किया। सुशील उपाध्याय सचिव TSKAB ने सभी का आभार व्यक्त किया।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE