बैरिया, बलिया. क्षेत्र के दुबेछपरा गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सचिंद्र नाथ दुबे को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग नई दिल्ली का बलिया जनपद के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया गया है. इस आशय का पत्र संबंधित आयोग के संयुक्त रजिस्ट्रार एस एस हनुमंतराव ने पत्र लिखकर सचिंद्र दुबे को दिया है.
अधिवक्ता श्री दुबे पहले ही जिला शासकीय अधिवक्ता भारत सरकार व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के बलिया जनपद के अधिवक्ता हैं. श्री दुबे की यह नियुक्ति 5 वर्षों के लिए की गई है. जिसमें उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विवादों में मध्यस्थता का आयोजन कर उसका निवारण कराएंगे. जिसमें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, और उपभोक्ता संरक्षण मध्यस्थता नियम 2020 के तहत मामलों को उपभोक्ता संरक्षण के नियम व शर्तों के अनुसार हल कराएंगे. बलिया जनपद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. बलिया का कोई अधिवक्ता इस पद पर नियुक्त हुआ है. इस बाबत पूछने पर सचिंद्र नाथ दुबे ने बताया कि मेरा कार्य क्षेत्र बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ वाराणसी व जौनपुर है.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)