महिला लेखपाल के रवैया से ग्रामीण तंग, आरोप लगाते हुए डीएम, एसडीएम को दिया पत्रक

सुखपुरा(बलिया)।क्षेत्र के अपायल गांव के लेखपाल के विरुद्ध गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बलिया व उपजिलाधिकारी बांसडीह को शिकायती पत्र दिया है.अपने शिकायती पत्र मे अपने गांव अपायल के लेखपाल पर आरोप लगाया है उक्त लेखपाल बसंतपुर गांव के दबंग परिवार की महिला लेखपाल है. वे हर एक काम के लिए अपना अलग अलग रेट चार्ट बना रखी है. अगर आप को वरासत कराना है तो एक हजार रुपया, खसरा का नकल लेना है तो दो सौ रुपये से तीन सौ रूपये, अमल दरामद के लिए दो हजार से तीन हजार रूपये, वैसे हर काम के लिए उनका बधा बधाया रेट है.सबसे आश्चर्य तो ये है कि बेहिचक पैसे की मांग करतीं हैं. महिला कर्मचारी के नाते उनसे कोई बात भी नही करता और वे है जनाब कि बिना पैसे का कोई काम नही करती है. प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत के बाद वे पिरकपुर व अपायल मौजे की जमीन की वरासत के लिए गए थे. दोनो जगह के वारासत के लिए उसने एक-एक हजार रुपया की खुलेआम मांग किया. इस पर जब मैने पूछा कि यह रूपया किस लिये माँग रही है. वो आग बबूला हो गयी. यही नही तहसील परीसर मे उसके साथ एक अन्य लेखपाल ने मुझसे तू तू मै मै करने पर आमादा हो गयी. अपायल के अजय सिह ,प्रवीण ने बताया कि लेखपाल का रवैया पूरी तरह से अवैध धन उगाही मे रहता है. लेखपाल लोकल गाँव के ही रहने वाली हैं और महिला होने का दुरूपयोग कर रही है. ऐसी स्थिति मे इनके जाँच व अनुशासनात्मख कार्यवाई करने तथा अन्यत्र स्थानातण करने की माँग किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’