ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव कुमार का पत्रकारों ने सुरेमनपुर स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

बैरिया, बलिया. बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरव कुमार बाबा धाम (झारखंड) के दर्शन करने जाने के क्रम में सियालदह एक्सप्रेस से सुरेमनपुर स्टेशन पर पहुंचे.

 

जहां बैरिया तहसील इकाई के पत्रकार सुधीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार फूल माला और गाजे-बाजे के साथ सुरेमनपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिंदाबाद,पत्रकार एकता जिंदाबाद तथा प्रदेश अध्यक्ष जिंदाबाद के जोरदार नारे लगे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने सभी सम्मानित पत्रकारों को साधुवाद देते हुए कहा कि द्वाबा के सम्मानित पत्रकारों और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में जो ऊर्जा देखने को मिलती है उससे व्यक्तिगत रूप से हमे काफी खुशी मिलती है. दवाब की धरती ऋषि मुनियों की धरती है. यहां के पत्रकारों में काफी जुझारूपन दिखता है.

 

इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष कन्हैया तिवारी, अनिल सिंह,आनंद मोहन, गुप्तेश्वर पाठक, नित्यानंद सिंह, मान्धाता सिंह, राजेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, सुनील यादव, नगेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजय पाठक, निर्भय नारायण पांडे सहित क्षेत्र के काफी संख्या में पत्रकार रहे.

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE