बैरिया(बलिया)। नवसृजित नगर पंचायत बैरिया के प्रस्तावित मतदान के लिये मतदान केंद्र बदलने के लिए वार्ड संख्या 10 के सैकड़ो लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र वृहस्पतिवार को सौंप के उचित कार्यवाई की गुहार लगाई है. शिकायती पत्र देने वालो में क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रपाल यादव लड्डू ,बृजेश कुमार ,प्रमोद गुप्ता पदुम गुप्ता, श्याम देव सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि रकबा टोला का मकान केंद्र हमेशा से द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज बैरिया पर रहता आ रहा है.
किन्तु नगर पंचायत चुनाव के लिए प्राइमरी पाठशाला बैरिया को मतदान केन्द्र बना दिया गया है. जो लोगों के लिए असुविधा जनक है. अगर इसे नही बदला गया तो मजबूरन ग्रामीणों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा.