अफवाह उड़ते ही धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर

रेवती (बलिया)। रेवती बाजार में उस समय धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे, जब किसी ने यह अफवाह फैलाया कि दुकानों पर इनकम टैक्स एवं सेल टैक्स वालों की छापेमारी होने वाली है. फिर क्या था दुकानदारों के बीच यह खबर वायरल होते ही दुकानों के शटर गिरने लगे.

https://ballialive.in/10644/rumours-are-spreading-anti-social-elements-you-be-careful/

कुछ ही देर में कपड़े, जनरल स्टोर, किराना स्टोर, ज्वेलर्स, मेडिकल स्टोर्स आदि के दुकानदार बिना कुछ सोचे समझे अपनी-अपनी दुकानों पर ताला बन्द करने लगे. बाजार की लगभग 75 प्रतिशत दुकानें कुछ ही क्षणों में बन्द हो गई. मामला यह था कि किसी ने बाजार में यह कह दिया कि पड़ोसी नगर पंचायत सहतवार में इनकम टैक्स व सेल टैक्स वालों द्वारा व्यापक स्तर पर छापेमारी चल रही है. इनकम तथा सेल टैक्स वाले थोड़ी ही देर में रेवती में भी छापेमारी करने वाले हैं. इस अफवाह के बीच दुकानदार सशंकित दिखे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’