बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा है कि किल्लत की अफवाहें फैला कर व्यापारियों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं कुछ लोग. जिला प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अविलंब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि व्यापारी उपभोक्ता व जनता परेशान न हो. श्री गुप्ता ने अपील की है कि व्यापारी कुछ दिनों तक चेक भी स्वीकार करें.
https://ballialive.in/10655/rumours-fly-shops-soon-began-to-fall-un-loading-wildly-shutter/
कानपुर में बड़े नोटों को लेकर अफवाह फैलाने का एक मामला प्रकाश में आया है. अफवाह फैलाने वाले व्वाट्स ऐप ग्रुप पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अफसरों के हस्ताक्षर से पांच लाख बदलने की थी अफवाह. उधर, अमरोहा में छापेमारी की अफवाह से सर्राफा व्यापारियों में दहशत फैल गई. इनकम टैक्स के छापे की अफवाह पर बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरा दिए गए. सर्राफा बाजार में लगभग तालाबंदी सरीखे हालात हो गए. इसी क्रम में हापुड़ में सेल और इनकम टैक्स टीम के छापे की अफवाह उड़ा दी गई. अफवाह के बाद दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले. मालूम हो कि शनिवार को हापुड़ कोतवाली इलाके की अधिकतर दुकाने बंद रहीं. गौरतलब है कि शुक्रवार को नमक की किल्लत की अफवाह तैरती रही तो शनिवार को चीनी के संकट की सुगबुगाहट फैली. जाहिर है ऐसे में आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं, विशेष तौर पर सोशल साइटों मसलन फेसबुक और व्हाट्स ऐप के ग्रुप से. वैसे यूपी पुलिस प्रशासन इस मामले में मुस्तैद है.