


बैरिया (बलिया)। अन्तिम समय में लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गांव व कोडरहा नौबरार ग्राम पंचायत की प्रधान रूबी सिंह ने बैरिया विधानसभा के चुनावी समर में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर उतारने का इरादा बदल दिया है. ऐसा उन्होंने अपने पति समाजसेवी सूर्यभान सिंह के सुझाव पर किया है.
सूर्यभान सिंह का कहना है कि हम आजीवन समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. मैं लखनऊ में था. पत्नी के निर्दल चुनाव लड़ने की सूचना वहां भी पहुंच गई थी. सपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिले सुझाव के आधार पर मैं भागकर गांव आया, पत्नी से बात किया, मेरे सुझाव को वह मान गईं. अब इस चुनाव में बतौर निर्दल प्रत्याशी चुनाव लड़ने का विचार छोड़कर वह अपने ग्राम पंचायत और क्षेत्र को विकसित संतृप्त करने और समाज सेवा की बात पर सहमत हो गई हैं. रुबी सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है.
