बलिया में आरटीपीसीआर लैब शुरू, अब 4 घंटे में ही मिल जाएगी रिपोर्ट

बलिया. जिला चिकित्सालय में आरटीपीसीआर लैब का संचालन शुक्रवार को शुरू हो गया. बलिया जनपद में संचालित यह पहला लैब है जहां कोरोना सैंपल देने के चार घण्टे बाद ही रिपोर्ट मिल जाएगी.

 


सीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पहले दिन 21 सैंपल लिए गए. लैब के नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह और मेडिकल ऑफिसर रितेश सोनी हैं. लैब में 4 लैब टेक्नीशियन, 3 प्रयोगशाला सहायक व एक बायो माइक्रोलोजिस्ट तैनात हैं. इसका संचालन सुचारू रूप से शूरु होने के बाद दिन-ब-दिन टेस्ट की संख्या बढ़ती जाएगी.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’