आरटीआई सभागार में तीन दिवसीय दिव्‍यांग शिविर

गाजीपुर। बुधवार से तीन दिवसीय दिव्‍यांग शिविर आरटीआई सभागार में शुरू किया गया. यह शिविर रेल व संचार राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा के सौजन्‍य से लगाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ एक दिव्यांग ने फीता काटकर किया.

gzp_divyangacamp_1

शिविर के पहले दिन 325 दिव्‍यांगों का पंजीकरण हुआ. रेल राज्‍य मंत्री के प्रतिनिधि सिद्धार्थ राय ने बताया कि शिविर में पूर्वान्‍ह 10 बजे से शाम चार बजे तक दिव्‍यांग अपने स्‍वास्‍थ्‍य का परीक्षण करवा सकेंगे. शिविर में भाग लेने वाले दिव्‍यांगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच करने के बाद उन्‍हें टोकन दिया जाएगा. टोकन पाने वाले दिव्‍यांगों को माह दिसंबर में आयोजित कार्यक्रम में उपकरणों का वितरण किया जायेगा. जिला विकलांग कल्‍याण अधिकारी इन्‍द्रसेन सरोज ने बताया कि टोकन के लिए आने वाले दिव्‍यांगों को अपने साथ पहचान पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा प्रधान या सभासद द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र लाना आवश्‍यक है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’