आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम घोड़हरा गांव में

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के घोड़हरा गांव स्थित जौहरी माता मंदिर के प्रांगण में रविवार की देर शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम खण्ड कार्यवाहक सौरभ जी के नेतृत्व में एवं वीरेन्द्र कुमार सोनी, पप्पू सेठ के सौजन्य से सम्पन्न हुआ. खण्ड बौद्धिक प्रमुख सूर्य विक्रम जी ने अपने बौद्धिक संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक एक सदस्य अपने सम्पूर्ण शक्ति को भारत माता की सेवा में अर्पित करते हुए सच्चे राष्ट्र धर्म का निर्वाह करता है.

अध्यक्षीय संबोधन में अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि विद्वान एवं शिक्षित मुसलमान सदैव अपने राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि मानता है. इस अवसर पर अंशुमान गिरि, सौरभ जी, सुशील जी, कुलदीप जी, सर्वजीत जी, प्रमोद पटवा, गुड्डु सोनी, अश्विनी सिंह, बंशीधर उपाध्याय, गोरखनाथ तुरहा, राजकुमार यादव, फूलन खरवार, दिनेश माली, रामेश्वर चौधरी पटेल, शिवजी गुप्ता आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’