रसड़ा (बलिया) | क्षेत्र के बस्तौरा गांव में दो दिन पहले तिलकोत्सव के मौके पर चुराई गई बाइक प्रधानपुर बंधा के समीप गाजीपुर जनपद के खेत में मिली है.
सूचना पर बाइक स्वामी ने उसे जाकर ले आया. बस्तौरा गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह के दरवाजे से तिलकोत्सव में शामिल होने आये नागपुर निवासी बलिराम सिंह की खड़ी बाइक यूपी 60 के 4921 सुपर स्पेलेंडर को चोरों ने उड़ा दिया था. ठीक एक दिन बाद डेहरी निवासी बब्लू सिंह के दरवाजे से भी तिलकोत्सव के दौरान निमंत्रण पर गये रसड़ा निवासी साबिर अंसारी की स्पेलेंडर प्लस यूपी 60 एल 1970 को भी उच्चकों ने हाथ साफ किया था.